main slideखेल

चीन के हेंग, हुआंग ने मलेशिया ओपन मिश्रित युगल का खिताब जीता

क्वालालंपुर। चीन के हेंग सिवेई और हुआंग याकिओंग ने रविवार को यहां मलेशिया ओपन बैडमिंटन 2022 में मिश्रित युगल खिताब जीत लिया। क्वालालंपुर में एक्सियाटा एरिना में हेंग और हुआंग ने थाईलैंड के डेचापोल पुवारानुक्रोह और सप्सिरी तेरत्तनाचाई पर 21-13, 21-18 से जीत दर्ज की।

पुरुष एकल विश्व नंबर 1 डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने जापान के केंटो मोमोटा को हराकर अपना पहला मलेशियाई ओपन खिताब अपने नाम किया। 28 वर्षीय शटलर ने दुनिया के दूसरे नंबर के शटलर के खिलाफ एकतरफा मैच 21-4, 21-7 से जीता, जिन्होंने 34 मिनट के मुकाबले में संघर्ष किया।

रिपोर्ट के अनुसार, थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन ने कड़े मुकाबले में चीन की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता चेन युफेई को 21-15, 13-21, 21-16 से हराकर महिला एकल का खिताब जीता। महिला युगल में इंडोनेशिया की अप्रियानी रहयु और सिटी फादिया सिल्वा रामधनती ने चीन की झांग शुक्सियन और झेंग यू को 21-18, 12-21, 21-19 से हराया।

आइब्रो में हो गए हैं दाने तो अपनाए ये घरेलू नुस्खे

पुरुष युगल का खिताब जापान के ताकुरो होकी और यूगो कोबायाशी को मिला, जिन्होंने अपने इंडोनेशियाई विरोधियों फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियान्टो को 24-22, 16-21, 21-9 से मात दी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button