
रांची । झारखंड (political crisis) में जारी सियासी संकट (political crisis) के बीच हेमंत सोरेन ने एक बड़ा दांव खेला है। सरकार ने 5 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। ये रिसॉर्ट 178 कमरे और सुइट का फाइव स्टार डिलक्स होटल है। यहां 4 स्वीमिंग पूल लेक में बोटिंग के साथ अलग-अलग स्पोर्ट्स एक्टिविटी की व्यवस्था है।
वहीं चर्चा इस बात की भी है कि UPA के 4 मंत्री जो कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए बुधवार को रांची गए थे, वे शुक्रवार को एक बार फिर से रायपुर लौट सकते हैं। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन विधानसभा सत्र से ठीक एक दिन पहले सभी के रांची लौटने की सूचना सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस दौरान सोरेन सरकार अपना बहुमत पेश कर सकती है।
इसके अलावा कुछ बड़ा निर्णय लेने की बात भी सामने आ रही है।मेन गेट से विधायकों तक पहुंचने के लिए तीन लेयर में सिक्योरिटी को तैनात किया गया है। इसमें 24 घंटे तीन डीएसपी रैंक के अधिकारी तैनात हैं। इसके अलावा 24 से ज्यादा सुरक्षा बल की नियुक्ति की गई है, जो तीन शिफ्ट में काम कर रहे हैं। इसके मद्देनजर अब सीएम हेमंत सोरेन के फिलहाल रायपुर आने की संभावना कम है। वे झारखंड में रहकर ही सियासी समीकरण को साध सकते हैं, जबकि UPA के 30 विधायक फिलहाल रायपुर के मेफेयर होटल में ही रहेंगे।