राष्ट्रीय

बिहार से राजस्थान तक झमाझम बारिश(बिहार )

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. वहीं कुछ राज्यों में मॉनसूनी बारिश पर ब्रेक लग गया है और अब रूक-रूक बारिश हो रही है. देश की राजधानी दिल्ली में भी दो दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. हालांकि यहां दिन भर बादल की लुका-छिपी जारी है. वहीं बिहार  (बिहार ) की बात करें तो यहां भारी बारिश हुई है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 24 सितंबर तक और बिहार में 23 सितंबर तक हल्की या मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. राजधानी दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने 23 सितंबर के लिए छिटपुट बारिश की संभावना जताई है. 23 सितंबर के बाद से दिल्ली-NCR में मौसम एक बार फिर शुष्क हो जाएगा. स्काईमेट वेदर ने उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम असम और उत्तर-पूर्व बिहार में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका जताई है.

केरल में येलो अलर्ट
वहीं केरल के कई हिस्सों में लगातार बारिश जारी रहने के बीच IMD ने शुक्रवार को सात जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड सहित उत्तरी जिलों में आने वाले घंटों में तूफान, मध्यम बारिश और भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

आज इन राज्यों में बारिश
मौसम विभाग ने आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार और असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही आज पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

मॉनसून की कब होगी विदाई
वहीं मॉनसून की विदाई का समय अब आ चुका है. मॉनसून वापस जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. IMD ने शुक्रवार को कहा है कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून के 25 सितंबर के आसपास उत्तर पश्चिम भारत से वापसी शुरू करने की संभावना है. आमतौर पर दक्षिण पश्चिम मॉनसून 1 जून तक केरल में एंट्री मारता है और 8 जुलाई तक पूरे देश को कवर कर लेता है. इसके बाद 17 सिंतबर के आसपास उत्तर पश्चिम भारत से पीछे हटना शुरू कर देता है और 15 अक्टूबर को पूरी तरह से विदा ले लेता है.

.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button