main slideराज्यराष्ट्रीय
गुरुवार तक बंगाल में भारी बारिश के आसार
कोलकाता। राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में गुरुवार तक भारी बारिश के आसार हैं। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है। बताया गया है कि समुद्र तल पर बने निम्न दबाव के कारण बारिश की शुरुआत होगी जो मंगलवार से बढ़ेगी। गुरुवार तक कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा जिले में लगातार बारिश होती रहेगी। उत्तर बंगाल के पांच जिलों अलीपुरद्वार, कलिमपोंग, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार में भारी बारिश के आसार हैं। सोमवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस है।