पंजाब:पंजाब के कई जिलों में सोमवार की शाम तेज बारिश और ओलावृष्टि से जन जीवन प्रभावित हो गया। फतेहगढ़ साहिब में मंडी गोबिंदगढ़ समेत अन्य इलाकों में सोमवार को शाम को एक घंटा बरसात हुई। इससे सड़कें लबालब भर गईं और लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया। वाहन चालकों को भी समस्या का सामना करना पड़ा। सड़कें तलाब बन चुकी थी। गाड़ी चालक रेंगने पर मजबूर थे। पंजाब के अन्य जिलों से मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना के हलवारा और पठानकोट में बादल छाए थे और तेज हवाएं चल रही थीं। पटियाला से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में सोमवार को पारे में 1.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई लेकिन अभी भी यह सामान्य से 4.5 डिग्री नीचे बना है।