प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्य

राजस्थान में तेज बारिश का अलर्ट जारी

जयपुर । जयपुर (Alert) सहित कई शहरों में बादल और ठंडी हवाएं चल रही हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तेज बारिश का अलर्ट (Alert) जारी किया है मौसम केंद्र के मुताबिक अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं, जयपुर, अजमेर, दौसा, अलवर, भरतपुर, कोटा, बूंदी, समेत कई हिस्सों में देर रात से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं। इससे मौसम में हल्की ठंडक बढ़ी है। राजस्थान में पारा गिरने से रातें पहले से सर्द होने लगी हैं। उत्तर भारत में फ्रेश डिस्टर्बेंस एक्टिव है। बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम आंध्रा प्रदेश के कोस्टल एरिया में एक्टिव है। इन दोनों सिस्टम के कारण मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव और बारिश शुरू हो गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button