main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीयलखनऊ

यूपी के कई जिलों में मौसम विभाग का भारी बारिश का अलर्ट

लखनऊ। यूपी में कई जिलों में मौसम विभाग ने 11 अगस्त से 13 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही यूपी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहाकि यूपी के लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बरेली, सहारनपुर जिले में सोमवार को भारी बारिश होना है। साथ ही यह अलर्ट भी जारी किया है कि इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने संभावना जताई है कि पश्चिमी यूपी के अलावा पूर्वांचल और मध्य यूपी में हल्की बारिश हो सकती है। यहां आकाशीय बिजली चमकने की संभावना बहुत कम है। एनसीआर में बारिश तो नहीं होगी लेकिन कड़क धूप नहीं निकलेगी। आर्दता अधिक रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अभी मानसून ट्रफ पंजाब के फिरोजपुर, दिल्ली के ऊपर से होते हुए बंगाल की खाड़ी और ओडिशा के ऊपर से गुजर रहा है। यह ट्रफलाइन सोमवार से शिफ्ट होकर बिहार के ऊपर से होते हुए उत्तर की तरफ बढ़ेगा। इससे भारी बारिश की संभावना बनेगी। इसके अलावा दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो बिहार के मौसम को प्रभावित करेगा। राजधानी लखनऊ में मौसम का बुरा हाल है। उमस की वजह से जनता बहुत परेशान है। सारी रात गर्मी और उमस के बीच कटी। और सुबह भी वहीं हाल रहा। पर मौसम विभाग संभावना जता रहा है कि सोमवार 10 अगस्त के शाम पांच बजे से भाी बारिश शुरू होगी। और वह 12 अगस्त तक जारी रहेगी। बीच बीच में कुछ देर के लिए सूर्य भगवान भी दर्शन दे दिया करेंगे। सोमवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है। मौसम विभाग यूपी कुछ शहरों में 11 अगस्त से डीप ब्लू अलर्ट की भी संभावना जता रहा है। डीप ब्लू अलर्ट का अर्थ होता है भारी बारिश। यानि की करीब 76 फीसद बारिश।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button