राजस्थान में तेज बरसात का अलर्ट

जयपुर । तारानगर तहसील (rain alert) के गांव चलकोई में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से ससुर-बहू घायल हो गए। इस दौरान खेत में बैठी करीब 20 से ज्यादा बकरियों की मौत हो गई।लेकिन पश्चिमी हिस्से से भले ही मानसून विदा हो गयापूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में अब भी अच्छी बारिश (rain alert) हो रही है।
मौसम केंद्र जयपुर से पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात धौलपुर में हुई, 119MM (4 इंच से ज्यादा) पानी बरसा। तेज बारिश से धौलपुर कस्बे में जगह-जगह पानी भर गया। धौलपुर शहर के अलावा राजाखेड़ा, सैंपऊ, बसेड़ी और मनिया एरिया में भी अच्छी बरसात हुई।
राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान धौलपुर, भरतपुर के अलावा उदयपुर, सीकर, चूरू, कोटा, सवाई माधोपुर, झुंझुनूं, जयपुर, डूंगरपुर, दौसा, बारां, बांसवाड़ा और बारां जिले के कई हिस्सों में बारिश हुई। अलवर में कई जगहों पर एक से दो इंच तक बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया। भरतपुर में भी उच्चैन, बयाना, कुम्हेर एरिया में तेज बरसात दर्ज की गई।