कनाडा में कई जगहों पर भारी गोलीबारी ( heavy firing )से कई लोग घायल

लैंगली: कनाडा की पुलिस ने सोमवार को कहा कि वैंकूवर के एक उपनगर में गोलीबारी ( heavy firing ) की कई घटनाएं होने की सूचना मिली है और इस सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने कहा कि ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के लैंगली के व्यस्त इलाके में गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं. पुलिस अधिकारी रेबेका पार्सलॉ ने कहा कि उन्हें हताहतों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है.
पुलिस ने जारी किया अलर्ट
पुलिस ने सोमवार को इलाके में सुबह साढ़े छह बजे चेतावनी जारी कर लोगों को संबंधित क्षेत्र में जाने से बचने की सलाह दी. पुलिस ने शहर के व्यस्त इलाके की तरफ जाने वाली सड़क का एक बड़ा हिस्सा बंद कर दिया.
पुलिस ने बाद में एक और चेतावनी जारी कर कहा कि एक संदिग्ध हिरासत में हैं. लैंगली वैंकूवर से दक्षिण-पूर्व में करीब 48 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. पुलिस ने जानकारी दी कि यह पता लगाया जा रहा है कि इस पूरी घटना में सिर्फ एक व्यक्ति ही शामिल था या फिर उसके साथ और भी लोग थे.पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है. अधिकारियों ने जनता से पार्किंग लाट, बस स्टॉप, कैसिनों और भीड़ भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की है. सूत्रों की मानें तो गोलीबारी की इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं.