राज्य

बारिश और ओलाववृष्टि (hailstorm)के चलते फसलों को काफी नुकसान

जयपुर. देश के कई हिस्‍सों में बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि (hailstorm) के चलते फसलों को व्‍यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. राजस्‍थान भी इससे अछूता नहीं रहा है. बाड़मेर से लेकर बूंदी और करौली तक में खराब मौसम का असर पड़ा है. खेतों में खड़ी फसलें तबाह हो गईं. अचानक से मौसम का मिजाज तल्‍ख होने के चलते किसानों को काफी नुकसान हुआ है. इसे देखते हुए राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री ने फसलों को हुए नुकसान का आकलन कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसानों को उचित मुआवजा मिल सके. मुख्‍यमंत्री के निर्देश के बाद कृषि विभाग और अधिकारी सक्रिय हो गए हैं.

राजस्‍थान में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते फसलों को हुए नुकसान पर सीएम अशोक गहलोत ने फसल खराबे की तुरंत गिरावत गिरदावरी के निर्देश दिए हैं. सीएम गहलोत द्वारा रबी की फसल के दौरान बेमौसम ओलावृष्टि, बारिश जैसी प्राकृतिक आपदा से किसानों के हुए नुकसान पर चिंता जताने के बाद सरकार के मंत्री एक्शन मोड में आ गए हैं. सीएम के निर्देश के बाद सरकार फसलों के नुकसान का आकलन कर किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए संबंधित अमला सक्रिय हो गया है. राज्‍यय के कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया, प्राकृतिक आपदा मंत्री गोविंद राम मेघवाल, राजस्व मंत्री रामलाल सहित मंत्रियों का एक दल गठित कर दिया गया है.
मंत्रियों के समूह द्वारा किसानों के नुकसान के आकलन की गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करने, प्राकृतिक आपका राहत कोष से मुआवजा दिलाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा सहित किसानों के व्यक्तिगत फसल बीमा एवं अन्य मदों से किसानों को राहत दिलाने के कार्यों की तत्परता से लागू करने में जुट गई है. कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने ओलावृष्टि और बारिश के कारण प्रभावित किसानों से अपील की है कि वे फसल नुकसान की जानकारी संबंधित बीमा कंपनियों के साथ-साथ कृषि विभाग के स्थानीय अधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी और हेल्पलाइन नंबरों पर उपलब्ध करा सकते हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button