कीरतपुर साहिब – (रूपनगर) – : धार्मिक नगरी कीरतपुर साहिब के नजदीक मनाली मुख्य मार्ग पर शुक्रवार सुबह 6:30 बजे के करीब एक एसयूवी 500 और स्विफ्ट डिजायर गाड़ियां आमने-सामने से टकरा गई। भयानक सड़क हादसे ने टैक्सी चालक और एक महिला की जान ले ली है। हादसा इतना भयानक था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दिल्ली नंबर एक्सयूवी गाड़ी में एक युवती और दो युवक मौजूद थे। जो शायद नशे की हालत में थे। वह गाड़ी को गलत दिशा में मनाली मार्ग पर ले आए। वहां पर हिमाचल प्रदेश से आ रही स्विफ्ट गाड़ी से टकरा गए।
स्विफ्ट गाड़ी जो के टैक्सी गाड़ी थी। उसमें चालक के सहित अन्य लोग सवार थे, जोकि हादसे के बाद अन्य जख्मी हो गए। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने घायलों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। एक घंटे तक न तो एम्बुलेंस आई और न ही नेशनल हाईवे की गाड़ी आई। लोग चीखते पुकारते रहे।
तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल
टैक्सी चालक युवराज राणा (30 वर्ष) के साथ अगली सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था। जबकि पिछली सीट पर एक बच्चे के साथ 2 महिलाएं एवं एक युवती बैठी हुई थी। हादसे के बाद तीनों बच्चे गंभीर घायल हो गई। जिनको एंबुलेंस के माध्यम से श्री आनंदपुर साहिब के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। दो को पीजीआई रैफर किया गया है। हादसे का पता चलते ही मृतक की पत्नी तथा बहन कीरतपुर साहिब में पहुंच गई। विलाप करती हुई दोनों को बड़ी मुश्किल से वापस भेज गया।
मृतक की पत्नी गर्भवती है और उनकी शादी 4 महीने पूर्व हुई थी। हादसे के बाद एसयूवी चालक युवती के साथ मौके से भाग गए। पुलिस और लोग उनको ढूंढते रह गए। पंजाब में कीरतपुर साहिब के नजदीक मनाली मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें टैक्सी चालक और एक महिला की मौत हो गई। एसयूवी 500 और स्विफ्ट डिजायर गाड़ियां आमने-सामने से टकरा गईं। हादसा इतना भयानक था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- कुल्लू-मनाली हाईवे पर भयानक सड़क दुर्घटना
- आमने-सामने से टकराई SUV और टैक्सी
- रॉन्ग साइड पर ड्राइविंग करने से हुआ बड़ा हादसा
टैक्सी चालक ने मौके पर दम तोड़ा
जांच अधिकारी एएसआई खुशहाल सिंह ने बताया इस हादसे का शिकार हुई पीड़ित एना भारती पुत्री प्रकाश चंद ने बताया कि वो चंडीगढ़ में कोचिंग ले रही है। उसने पुलिस को बताया कि उसके सहित गाड़ी में दीपिका शर्मा और दीपिका का बच्चा, रीना देवी के साथ एक और व्यक्ति सवार था। हमीरपुर से संबंधित टैक्सी चालक चंडीगढ़ के लिए सवारिया लेकर जा रहा था।
हादसे में टैक्सी चालक युवराज राणा ने मौके पर दम तोड़ दिया। उपचार के दौरान दीपिका शर्मा की भी मौत हो गई है। एना भारती, रीना देवी के अलावा एक व्यक्ति और दीपिका शर्मा के बच्चे को श्री आनंदपुर साहिब के अस्पताल से रेफर कर दिया गया है।