दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में गर्मी की आहट(Heat waves)

नई दिल्ली. देश के ज्यादातर हिस्सों से अब की वापसी हो गई है जिसके बाद से गर्मी में तेजी (Heat waves) से इजाफा हो रहा है. हालात इतनी तेजी से बदल रहे हैं कि राजस्थान में पारा 37 डिग्री के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में कोंकण, गुजरात और पश्चिमी राजस्थान में तापमान 39 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं दिल्ली में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से सात डिग्री अधिक है और दो साल में इस महीने का सबसे अधिक तापमान है. विभाग ने कहा कि न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस मौसम में सामान्य है.
आने वाले दिनों में और सताएगी गर्मी
आने वाले दिनों में तापमान के और बढ़ने की आशंका जताई गई है. हालांकि पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अभी आने वाले कुछ दिनों में सुबह हल्की धुंध और कोहरा बना रह सकता है. उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है.
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज किया गया है. विभाग के अनुसार, उत्तरी अरब सागर एवं आसपास के गुजरात क्षेत्र के ऊपर एक प्रति चक्रवाती तंत्र विकसित होने से पिछले दिनों में राज्य में तापमान अचानक बढ़ा है
अगले 24 घंटे में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं पश्चिमी हिमालय, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में दिन और रात का तापमान सामान्य से ज्यादा रह सकता है.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में मौसम अभी शुष्क बना रहेगा. हालांकि 21-22 फरवरी से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है
उल्लेखनीय है कि अभी फागुन महीने का कृष्ण पक्ष चल रहा है और इस दौरान आमतौर पर तापमान अचानक एवं इतना अधिक नहीं बढ़ता है.