main slideअंतराष्ट्रीयदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरें

heat stroke victim : अमेरिका में ट्रक में 46 प्रवासियों के शव मिले, जाने पूरी खबर

वाशिंगटन। heat stroke victim : अमेरिका में ट्रक में 46 प्रवासियों के शव मिले, जाने पूरी खबर… अमेरिका के टेक्सास में सोमवार को रोड किनारे खड़े एक ट्रक में 46 प्रवासियों के शव मिले। ट्रक में 100 से अधिक लोगों ठूंस-ठूंसकर कर भरा गया था। जानकारी के मुताबिक, 16 लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें 4 बच्चे भी शामिल हैं। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इन्हें निकाला तो इनकी चमड़ी गर्म थी। बताया जा रहा है कि अधिक गर्मी से ट्रक के कंटेनर का तापमान बढ़ गया और लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हो गए।

heat stroke victim : 100 लोगों को ठूंस-ठूंसकर भरा था

18 पहियों वाला यह ट्रक टेक्सास के सैन एंटोनियो शहर में मिला है। इसके जरिए अवैध तौर पर बार्डर पार कराया जा रहा था। सैन एंटोनियो शहर टेक्सास- मैक्सिको बार्डर से करीब 250 किमी दूर है। फायर सर्विस के एक अधिकारी के मुताबिक, ट्रक कंटेनर के दरवाजे आधे खुले हुए थे। इसके अंदर वेंटिलेशन के लिए कोई जगह नहीं थी और कंटेनर में पानी की भी सुविधा नहीं थी। 3 पीड़ितों की हालत स्थिर बताई जा रही है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबाट ने इन मौतों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया है।

heat stroke victim : मेक्सिको से छिपाकर टेक्सास लाया जा रहा था

एबाट ने कहा कि यह मौतें घातक ओपेन बार्डर पालिसी की वजह से हुई हैं। गर्मियों के महीनों में एंटोनियों शहर का तापमान काफी बढ़ जाता है। सोमवार को यहां 39.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड ने बताया कि पीड़ितों की नागरिकता को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

Aqaba Port : जार्डन में जहरीली गैस का रिसाव, हुई कई लोगों की मौत…

इनकी पहचान के लिए दूतावास के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। सैन एंटोनियो पुलिस डिपार्टमेंट के हेड विलियम मैकमैनस ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इन तीन लोगों में ट्रक डाइवर शामिल है या नहीं। मेयर रान निरेनबर्ग का कहना है कि आज रात हम एक भयानक मानवीय त्रासदी से निपट रहे हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button