प्रधानमंत्री मोदी को युवाओं के भविष्य की चिंता के लिए हृदय से धन्यवाद : राजनाथ सिंह
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश की युवाओं के भविष्य की चिंता करने और और उनके संवेदनशीलता के लिए उधर से धन्यवाद करता हूं। राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं युवाओं से अपील करता हूं कि सेना में भर्ती की प्रक्रिया 20 दिनों में प्रारंभ होने जा रही है और इसके लिए अपनी तैयारी शुरू करें। राजनाथ सिंह ने कहा कि युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर सरकार ने अग्नि वीरों को भर्ती की आयु सीमा को इस बार 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी गई है।
विश्वव्यापी खाद्य संकट का हो उचित समाधान : राजीव प्रताप रुडी
राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑन टाइम रिलैक्सेशन दिया गया है इससे बहुत सारे युवाओं को अग्निवीर बनने की पात्रता प्राप्त हो जाएगी।राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र द्वारा घोषित की गई अग्निपथ योजना भारत के युवाओं को देश की रक्षा व्यवस्था से जुड़ने और देश सेवा करने का सुनहरा अवसर है। पिछले 2 वर्षों से सेना में भर्ती की प्रक्रिया नहीं होने के कारण बहुत से युवाओं को सेना में भर्ती होने का अवसर नहीं मिल सका था राजनाथ सिंह ने कहा कि यह एक सुनहरा अवसर है युवाओं के लिए और वह अपनी तैयारी जोर शोर से करें और देश की सेवा के लिए अपने को सही साबित करके अच्छा व्यवस्था से जुड़े और अग्निवीर योद्धा बने।
Edited By– Utkarsh Dwivedi