उत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरें

ईदगाह मस्जिद परिसर में स्थित कूंए की मुंडेर तोड़ने के खिलाफ याचिका की सुनवाई की नियत

UP:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में स्थित कूंए की मुंडेर तोड़ने के खिलाफ याचिका की सुनवाई की तिथि 10 जुलाई को नियत की है। पक्षकार आशुतोष पांडेय ने सिविल जज सीनियर डिवीजन द्वितीय की अदालत मेें सुनवाई न होने पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

पिता, भाई और बहन की सड़क हादसे में मौत,एक झटके में तीन जिंदगियां खत्म

श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने सिविल जज सीनियर डिवीजन द्वितीय की अदालत में यह कहते हुए प्रार्थना पत्र दिया कि ईदगाह के पास मौजूद कुएं की मुंडेर को तोड़ा जा रहा है। इतना ही नहीं विपक्षियों द्वारा ईदगाह की दीवारों से प्रतीक चिह्न हटाए जा रहे हैं। प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए 8 मई की तारीख लगा दी गई थी। प्रार्थना पत्र पर त्वरित सुनवाई न होते देख पक्षकार दो मई को हाईकोर्ट चले गए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button