main slide
सांसद पर दुष्कर्म आरोप केस की हुई सुनवाई, पीड़िता के वकील ने की ये मांग !
कांग्रेस सांसद पर दुष्कर्म आरोप केस की सुनवाई हुई। अब कुछ देर में फैसला आएगा। पीड़िता के वकील ने अदालत से दो दिन का समय मांगा। कोर्ट ने एक दिन का समय देते हुए अगले दिन सुनवाई की बात कही। यूपी के सीतापुर में सांसद राकेश राठौर केस में बुधवार को सुबह 11 बजे से सुनवाई शुरू हुई। पीड़िता की ओर से बार एसोसिएशन अध्यक्ष विजय अवस्थी ने पक्ष रखा। उन्होंने न्यायालय से दो दिन का समय मांगा। इस पर कोर्ट ने 2 बजे निर्णय देने को कहा। वहीं, सांसद की ओर से अधिवक्ता अरविंद मसलदान ने पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि जितना मौका लेना हो लें, लेकिन जमानत दी जाए। एसोजी एवं स्थानीय पुलिस टीमें सांसद की गिरफ्तारी के लिए आवास से लेकर अलग-अलग जगह दबिश दे रही हैं।