महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में लगा मेगा हेल्थ कैंप, विद्यार्थियों और स्टाफ का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण !

लखनऊ -: गोमतीनगर स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में सोमवार को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से एक मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। स्कूल के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव राजीव अग्रवाल, प्रधानाचार्या डॉ. नीरा इमैनुअल और उपप्रधानाचार्या शालू श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जस्टिस देवेंद्र कुमार अरोरा (पूर्व न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय लखनऊ व पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश रेरा) ने दीप प्रज्वलन कर किया।हेल्थ कैंप में विभिन्न विशेषज्ञताओं के आठ वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने भाग लिया।
इनमें डॉ. शिखा श्रीवास्तव (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉ. शैली महाजन (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डायनेस्टी विभाग, डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान), डॉ. संजय कुमार राणा (होम्योपैथ, राणा होमियो क्लिनिक), डॉ. संजय श्रीवास्तव (ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ, हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज), डॉ. कुमुद श्रीवास्तव (आईसीआई पंजीकृत साइकोलॉजिस्ट एवं काउंसलर), डॉ. आरके त्रिपाठी (जनरल फिजिशियन), ओम नारायण अवस्थी (योग विशेषज्ञ) और डॉ. नेहा यश सक्सेना (डेंटिस्ट, डेंटिफाई डेंटल क्लिनिक) शामिल रहे।हेल्थ कैंप के दौरान डॉक्टरों की टीम ने विद्यालय के एग्जीक्यूटिव सदस्यों के साथ ही कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
विशेष रूप से कक्षा 9 से 12 की छात्राओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता और हाइजीन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।कार्यक्रम के दौरान आशीष अग्रवाल और राजीव अग्रवाल ने मुख्य अतिथि जस्टिस देवेंद्र कुमार अरोरा को अंगवस्त्र, मोमेंटो और बुके भेंटकर सम्मानित किया। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. रूपल अग्रवाल और मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. हर्षवर्धन अग्रवाल का भी विद्यालय की ओर से सम्मान किया गया। सभी उपस्थित डॉक्टरों को भी अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर विद्यालय ने आभार प्रकट किया।कार्यक्रम के अंत में ‘सियाराम की रसोई’ के तहत विद्यार्थियों को फल और फ्रूटी वितरित की गई। इस अवसर पर अग्रवाल शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष लोक राम अग्रवाल, उपमंत्री अमित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य अशोक अग्रवाल, संजीव अग्रवाल समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।