भगवान भरोसे चल रही हमीरपुर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं
हमीरपुर । हमीरपुर (health services) जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं (health services) भगवान भरोसे चल रही है। यहां रोज तमाम मरीजों को या तो बैरंग घर लौटना पड़ता है या फिर निजी अस्पतालों की तरफ रुख करना पड़ रहा है। सीएमएस ने बताया की डॉक्टरों की कमी होने के लिए शासन को हर 15 दिन में रिमाइन्डर भेजा जा रहा है।
इसके बाद भी डॉक्टर नहीं मिल रहे हैं। ऐसे हालात यहां तब हुए हैं जब यहां डॉक्टरों की कमी है। इस बात को सीएमएस भी मान रहे हैं।इसके बाद भी डॉक्टरों के ना मिलने पर उन्हें मायूस होकर या तो घर वापस लौटना पड़ता है या फिर निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है।
अस्पताल में बहुत से विभाग ऐसे हैं, जहां डॉक्टर बैठते ही नहीं हैं। यहां ओर्थोपेडिक, पैथोलॉजिस्ट सहित तमाम ऐसे विभाग हैं। जहां डॉक्टरों की तैनाती ही नहीं हैं। इन्होंने बताया की अस्पताल में 26 डॉक्टरों की तैनाती होनी चाहिए। लेकिन शासन स्तर से उन्हें सिर्फ 6 डॉकटर ही मिले हैं।
उनमें से भी तीन डॉक्टरों के ट्रांसफर हो चुके हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में जिले भर से रोजाना एक हजार मरीज आते हैं। जिनकों अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों का घंटों इंतजार करना होता है। जिला अस्पताल की हालात इतने लचर क्यूं हैं, इस बात की जानकारी सीएमएस केके गुप्ता से ली गई।अगर उन्हें रिलीव किया गया तो अस्पताल बंद करने जैसे हालात हो जायेंगे।