पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य महकमा अलर्ट

गाजीपुर । गाजीपुर जिले (positive patients) में नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों (positive patients) की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी के साथ ही संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ने लगा है। बताया कि सभी लोग कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें।
मालूम हो कि कोरोना संक्रमण की चल रही वर्तमान लहर में अब तक जिले के दो कोरोना संक्रमितों ने जान गंवाई है। जिले में बीते 24 घंटे मे 5 कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है, जिसके बाद कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 25 पहुंच गई है।
बता दें कि जिले में दिन पर दिन बढ़ रहे संक्रमण के ग्राफ ने स्वास्थ्य महकमे को भी चिंता में डाल दिया है। हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। कोरोना जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि सोमवार को 833 लोगों की जांच की गई।आरटीपीसीआर टेस्ट में 5 कोरोना संक्रमित मिले। उन्हें आवश्यक दवाएं देकर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।
http://vicharsuchak.in/shia-sunni-muslims-celebrating-gham-e-hussain/
संक्रमण में अचानक हुई बढ़ोतरी ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है। पिछले कुछ महीनों से चल रही कोरोना संक्रमण की वर्तमान लहर में ऐसा पहली बार हुआ है। जब गाजीपुर में एक्टिव मामलों की संख्या 2 दर्जन से ऊपर दर्ज की गई हो।