Health Department : संचारी अभियान की अनदेखी पर एडीओ, प्रधान व सचिवों को नोटिस, जाने पूरी खबर
उन्नाव। Health Department : संचारी अभियान की अनदेखी पर एडीओ, प्रधान व सचिवों को नोटिस, जाने पूरी खबर जिले में सघन रूप से संचालित संचारी अभियान की सबसे प्रमुख कार्रवाई है कि हर जगह साफ-सफाई रखी जाए। स्वास्थ्य विभाग के अलावा प्रशासन ने लगभग सभी अन्य विभागों को भी इसमें जिम्मेदार बनाया है। जिले भर में संचालित अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों साफ सफाई व दवा छिड़काव आदि का जिम्मा पंचायतीराज विभाग पर है। जिसके लिए एडीओ, वीडीओ व सचिवों सहित प्रधान पंचायत सहायकों को अभियान में शामिल किया गया है।
Health Department : इस अभियान में तमाम ग्राम पंचायतों के अंतर्गत लापरवाही बरती जा रही है।
जिसका संज्ञान होने पर डीपीआरओ ने 15 ग्राम पंचायतों के जिम्मेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी की है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत शहर से लेकर ग्राम पंचायतों तक में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना है। बावजूद सिकंदरपुर सरोसी, नवाबगंज व हसनगंज की 15 ग्राम पंचायतों में जिम्मेदारों ने अभियान में लापरवाही बरती। जिम्मेदारों ने ना तो ठीक सफाई ही कराई ना ही एंटी लार्वा का छिड़काव ही कराया।
अफरातफरी : ब्लाक में अनुपस्थित मिले चार वीडीओ, DM ने रोका……
डीपीआरओ निरीश चंद्र साहू ने इसकी जांच कराई तो पंचायतों की नालियां कीचड़ से बजबजाती मिलीं। जगह, जगह जलभराव मिला। एंटी लार्वा का छिड़काव न होने से मच्छरों की भरमार मिली। इसपर डीपीआरओ ने तीनों विकासखंडों के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के साथ सभी प्रधानों व सचिवों को नोटिस जारी की। नोटिस में पूछा है कि आखिर अभियान के तहत गांवों में साफ सफाई क्यों नहीं कराई गई।
जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है
जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। डीपीआरओ ने बताया कि यदि समयावधि में संतोषजनक जवाब नहीं मिलेगा तो सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी कहा है कि जवाब देने के साथ ही गांवों में तुरंत युद्धस्तर पर सफाई कराएं। नालियों को पूरी तरह से साफ कराया जाए। साथ ही एंटी लार्वा का भी छिड़काव कराएं।