रेलवे सुरक्षा विशेष बल के लिए हेल्थ चेक-अप कैम्प का आयोजन

लखनऊ -: पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल ने ऐशबाग पॉली क्लीनिक में रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPF) के लिए एक हेल्थ चेक-अप कैम्प का आयोजन किया। इस कैम्प का आयोजन मण्डल रेल प्रबन्धक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में हुआ, जबकि इसका संचालन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/बादशाहनगर डॉ. सुरेंद्रनाथ और अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीक्षा चौधरी ने किया।कैम्प के दौरान, डॉ. दीक्षा चौधरी ने उपस्थित रेलवे सुरक्षा विशेष बल के निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों, हेड कॉन्स्टेबलों और कॉन्स्टेबलों सहित कुल 31 बल सदस्यों को उम्मीद मेडिकल कार्ड की जानकारी दी।
उन्होंने सभी को ग्रीष्मकालीन मौसम में ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सावधानियों के बारे में चिकित्सीय परामर्श भी प्रदान किया।इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय तिवारी, डॉ. रंजना और रेलवे पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा विशेष बल के सदस्य भी उपस्थित थे।कैम्प का उद्देश्य रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों को स्वस्थ रखना और उन्हें कामकाजी तनाव एवं मौसम संबंधित बीमारियों से बचाने के उपायों के बारे में जागरूक करना था।