वो अब नहीं आएगा..(आएगा.).,?
न्यू जर्सी (यूएस): मूस- इंसान नहीं एक कुत्ता है. अमेरिका के न्यू जर्सी में अपने मालिक के संग मस्ती से जीवन गुजार रहा था. तभी उसके जीवन में एक ऐसा पल आया जब सब कुछ खत्म हो गया. दरअसल, इसके मालिक की अस्पताल में मौत हो गई थी. लेकिन ये अस्पताल के खाली बेड के पास से हटने का नाम नहीं ले रहा था. खिड़की से बाहर अपने मालिक के आने (आएगा.) की राह देख रहा था. उसकी खाली आंखें…सबकुछ कह रहीं थी किकितना दर्द से गुजर रहा होगा.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. नॉर्थस्टार पेट रेस्क्यू और इलेवनथ ऑवर रेस्क्यू की टीम के द्वारा. दोनों टीमों के द्वारा काफी भावुक पोस्ट शेयर किया गया. एक पोस्ट तो डिलीट हो गई, लेकिन उसका कैप्शन कुछ इस प्रकार था, ‘वह स्वभाव से एक प्यारा खुशमिजाज लड़का है, उसे अपने दिल को ठीक करने में मदद करने के लिए लोगों की ज़रूरत है. आइये मिलकर इसके टूटे दिल को जोड़ा जाए.’ वहीं, इलेवन्थ ऑवर रेस्क्यू ने भी काफी भावुक पोस्ट किया. इस पोस्ट में नया अपडेट दिया गया है कि मूस को एडॉप्ट कर लिया गया है. उम्मीद है है कि उसका यहां मन लग जाएगा.
फेसबुक पर शेयर किया गया मूस का हॉस्पिटल में अपने मालिक के इंतजार करने वाला फोटो
मोटली ज़ू एनिमल रेस्क्यू के कार्यकारी निदेशक जेएमई थॉमस ने बताया, ‘कुत्ते अत्यधिक सहज और संवेदनशील होते हैं. जितना लोग उन्हें श्रेय देते हैं उससे कहीं अधिक. कभी-कभी किसी जानवर की भावनाओं को महसूस करते हुए देखना काफी हृदयविदारक होता है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब मूस ने अपने पिता को खो दिया, तो वह अस्पताल के बिस्तर के पास बैठ गया और खिड़की से बाहर देखते हुए उनके आने का इंतजार करता रहा.’
वायरल पोस्ट पर लोगों ने काफी प्रतिक्रियाएं दी हैं. थेरेसा एरोन नाम की एक महिला लिखतीं हैं, ‘मूस, आपकी क्षति के लिए हमें खेद है. मुझे आशा है कि आपको हमेशा के लिए एक नया घर मिलेगा, जल्द ही. फिर से ढेर सारा प्यार भरा Hug और kiss.’