अपराध
नशे में मदहोश होकर चला रहा था कार, हो गया गिरफ्तार
चमोली -: यातायात पुलिस ने चेकिंग के दौरान गोपेश्वर-मंडल सड़क मार्ग पर बंज्याणी के पास कार संख्या UK 11A 9306 के चालक सूरज सिंह पुत्र लक्षमण सिंह निवासी ग्राम पगना नंदानगर घाट जनपद चमोली को शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़ा। जिसे यातायात उपनिरीक्षक दिगंबर उनियाल ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कार को सीज कर दिया है। चमोली पुलिस का अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने, ट्रिपल राईडिंग, बिना हेलमेट व ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग करने वाले लोगों के विरूद्ध चेकिंग अभियान जारी है।