राज्य

दो पत्नियों के कारण गवानी पड़ी अपनी जान

बरेली:बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के गांव अंगूरी टांडा में आदिल नाम के हिस्ट्रीशीटर ने घर में ही फंदा लगाकर जान दे दी। दो पत्नियों के फेर में फंसे आदिल की पुलिस को भी तलाश थी। परिवार ने हत्या का आरोप लगाया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने यह दावा खारिज कर दिया। कमलुआ ने बताया कि भाई 26 वर्षीय आदिल की पहली शादी गांव निवासी आसना से हुई थी। उसके दो बच्चे हैं।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर ट्रॉली और बोलेरो की टक्कर,पांच लोगों की मौत

आदिल और आसना में अक्सर विवाद होता था। तीन महीने पहले उसने आसना को तलाक दे दिया था। उसके बाद आदिल ने शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र के परौर निवासी बशीर की बेटी शहबीन से दूसरी शादी कर ली। आसना उस पर साथ रहने का दबाव बना रही थी, अक्सर वह घर में घुसकर रहने लगती थी। आसना और शहबीन का झगड़ा भी हुआ था। इससे आदिल परेशान रहता था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button