main slideउत्तर प्रदेश

HC ने अगले आदेश तक लगाई रोक, 15 हजार टीचरों के अप्‍वाइंटमेंट को बड़ा झटका

इलाहाबाद.प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की नियुक्‍त‍ि प्रक्र‍िया को एक बड़ा झटका लगा है। इस प्रक्रिया के तहत चयनित अभ्यर्थि‍यों की नियुक्‍ति पत्र जारी करने पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। ये नियुक्‍ति पत्र मंगलवार को दिए जाने थे। अगले आदेश तक ज्‍वाइन न कराया जाए…
– कोर्ट ने कहा कि जिन लोगों को नियुक्‍ति पत्र जारी कर दिए गए हैं उनको अगले आदेश तक ज्‍वाइन न कराया जाए।
– दीपक कुमार तिवारी और अन्‍य की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश न्‍यायमूर्ति रामसूरत राम मौर्या ने दिया।
– कोर्ट ने प्रदेश सरकार और अन्‍य विपक्षि‍यों से एक महीने में जवाब दाखि‍ल करने को कहा है।
– याचिका पर अगली सुनवाई 27 अगस्‍त हो होगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button