अक्सर इंसानों को आपने जम्हाई लेते हुए देखा होगा. नींद आने पर, थकान होने पर या बोरियत महसूस होने पर इंसान जम्हाई लेता है. जम्हाई के बारे में एक बात आपने सुनी होगी. ये एक से दूसरे में फैलता है. जी हां, अगर आपने किसी को जम्हाई लेते देखा, तो ज्यादातर चान्सेस होते है कि अपने आप आपको भी जम्हाई आ जाएगी. किसी और को देखने से आपको भी बड़ा सा मुंह फाड़ते देर नहीं लगेगी. बात अगर मैनर्स की करें, तो जम्हाई लेते (जम्हाई लेते) हुए इंसान को मुंह ढंक लेना चाहिए.
ना सिर्फ इंसान, बल्कि जानवर भी जम्हाई लेते हैं. अपने आजतक कई जानवरों की जम्हाई का वीडियो देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी किसी सांप को ऐसा करते देखा है? अगर आपका जवाब ना है तो अब आप ऐसा नहीं कह पाएंगे. सोशल मीडिया पर एक सांप का वीडियो शेयर किया गया जिसमें वो अपना बड़ा सा मुंह लेकर जम्हाई करता नजर आया. सांप ने जितना बड़ा मुंह खोला, उसे देखकर आपका कलेजा कांप जाएगा.
दिख गया अंदर का सारा नजारा
वायरल होते इस वीडियो में एक सांप को पेड़ की डाल पर देखा गया. सांप ने बड़े धीरे से अपना जबड़ा खोला. पहले छोटा सा मुंह खोलने के आबाद जब सांप ने पूरा जबड़ा फैलाया तो लोग हैरान रह गए. उसके बड़े से मुंह के खुलते ही सांप के अंदर मौजूद कई फीचर्स दिख गए. सांप कहां से जहर उगलता है से लेकर वो अपने शिकार को निगलने के लिए कितना बड़ा मुंह खोल सकता है, ये सब पता चल गया.