टीले के मंदिर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ सुंदरकांड का पाठ हुआ समापन। भंडारे में जमकर पहुंचे श्रद्धालु !
बिछवा – गंगा जमुना की तहजीब कहे जाने वाले टीले के मंदिर पर जहां एक तरफ शनी महाराज व हनुमान की मूर्ति स्थापित है साथ ही एक तरफ मजार बनी हुई है जहां सभी लोग पूजा अर्चना करते हैं। प्रतिवर्ष 29 अप्रैल को यहां गांव के लोग सामूहिक रूप से हवन यज्ञ करते हैं साथ ही पूजा-अर्चना करते हैं प्रसाद वितरण के बाद भंडारे का कार्यक्रम संपन्न कराया जाता है। शनिवार को यहां वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ ग्रामीणों ने हवन में आहुतियां जी साथी प्रसाद वितरण कराया उसके बाद करीमगंज में सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी संपन्न कराया गया साथ उसके उपरांत भंडारा भी किया गया इस अवसर पर राज नारायण पांडे कृपा शंकर पांडे शिव पांडे प्रदीप कुमार पांडे सुधीर पांडे संतोष पांडे सचिन पांडे उत्तम पांडे आकाश पांडे संगम पांडे लकी पांडे अंशुल पांडे अमन पांडे प्रशांत पांडे दीपचंद पांडेय श्री चंद्र पांडेय कश्यप ऋषि पांडेय विजय चंद्र पांडेय (लोमस् पांडेय) राम मोहन पांडेय शिव मोहन पांडेय सौरभ अग्निहोत्री मंगल पांडेय अनुराग तिवारी नवीन पांडेय प्रवेश पांडेय कंचन शर्मा नारायण पांडेय राघव दीक्षित दक्ष मिश्रा आदि मौजूद रहे।