भूतिया रेलवे स्टेशन (Haunted Railway Stations)जिनकी कहानी आपको हैरान कर देगी

ब्रिटेन के एडिसकोम्बे रेलवे स्टेशन की गिनती भी देश के भूतिया स्टेशनों (Haunted Railway Stations) में होती है. सन 1906 को बिना किसी इमारत के लकड़ी से बने 2 काउंटर और एक प्लेटफार्म के साथ इसकी शुरुआत हुई थी. लोगों का कहना है यहां ट्रेन ड्राइवर का भूत दिखता था. अक्सर लोगों को यहां भूत की धुंधली परछाईं दिखती थी. जब इस स्टेशन को तोड़ा गया तब भी ये परछाई दिखाई दी थी. ये रेलवे स्टेशन 2001 में गिरा दिया गया था.
सिंगापुर का ये स्टेशन सबसे ज्यादा फेमस है. इस स्टेशन को कब्रिस्तान पर बनाया गया था. इस स्टेशन का उद्घाटन 1987 में किया गया. 1990 की बात है, एक दिन ट्रेन से उतरी एक महिला को ये अहसास हुआ कि उसे किसी के हाथों ने घेर लिया है. वहीं, यहां काम करने वाले एक कर्मचारी को भी पटरी पर ताबूत चलता दिखाई दिया था.
ये शायद दुनिया का सबसे भूतिया स्टेशन है. शंघाई सबवे स्टेशन की लाइन 1 पर काओबाओ रोड सबवे स्टेशन बना है. यहां कभी ट्रेन खराब हो जाती है तो कभी रात में भूत का साया भी दिखता है. यहां कुछ लोगों की धक्का लगने से मौत भी हुई है.
कोलकाता से 161 किलोमीटर दूर एक गांव है बेगुनकोडोर. यहां के स्टेशन पर रेलवे वर्कर ने किसी को देखा और दूसरे दिन उसकी मौत हो गई. यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि सफेद साड़ी पहनी एक महिला कभी पटरियों पर, तो कभी प्लेटफॉर्म पर दौड़ती है.
पेंटीयोनेस और टेकूबा स्टेशनों के बीच एक सुरंग है. कहते हैं कि जब भी ट्रेन इस सुरंग से गुजरती है तो दीवारों पर भूतों द्वारा दस्तक देने की आवाजें आती हैं.
कहा जाता है कि यहां देर रात खून से लथपथ एक युवती भटकती नजर आती है.
कहते यहां पर 1924 में एक व्यक्ति की मौत रेल हादसे में हो गयी थी. इसके बाद से उस व्यक्ति का साया यहां आस-पास नजर आता है. संयोग की बात यह है कि पास ही में एक कब्रिस्तान भी है.
गैसटाउन में बने इस स्टेशन को लोग भूतहा मानते हैं. कहा जाता है कि यहां कई बार सफेद कपड़े में एक महिला डांस करते हुए दिखी, लेकिन जैसे ही कोई उसके पास गया वह गायब हो गई.
यह मेट्रो स्टेशन कोलकाता में स्थित है. इस मेट्रो स्टेशन के बारे में कहा जाता है कि यहां पर भूतों का साया है. रात 10:30 बजे यहां से आखिर मेट्रो गुजरती है. उस समय कई मुसाफिर और मेट्रो के ड्राइवरों ने भी इस चीज का अनुभव किया है कि मेट्रो ट्रैक के बीच अचानक कोई धुंधला साया प्रकट होता है और पल में ही गायब हो जाता है.