Hathras Case : मीडिया को पीडि़त के गांव जाने की अनुमति मिली
हाथरस। अमानवीय कृत्य के कारण जान गंवाने वाली हाथरस की युवती को लेकर देश भर में प्रदर्शन का बड़ा असर हो गया है। हाथरस में आज डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी तथा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के आगमन से पहले ही मीडिया को पीड़ित के गांव जाने की अनुमति दे दी गई है। डीजीपी तथा अपर मुख्य सचिव गृह पीड़ित परिवार से मिलने बूलगढ़ी गांव जाएंगे।
जिला तथा पुलिस प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद मीडिया कर्मी गांव में जाकर कवरेज कर सकेंगे। इससे पहले मीडियाकर्मियों को गांव में जाने की अनुमति नहीं थी। मीडिया गांव के बाहर से ही कवरेज कर रहे थे। मीडिया के गांव मेंं प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। जिसके विरोध में यहां पर मीडियाकर्मियों ने धरना तक दिया था।
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी एससी अवस्थी के हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलेंगे। दोनों बड़े अधिकारियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस जाने का निर्देश दिया है। यह पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर घटना का खुद जायजा ले सकते हैं।
पुलिस ने मीडिया को पीड़ित परिवार से मिलने की इजाजत दे दी है। पीड़ित परिवार ने साफ कर दिया है कि वह नार्को टेस्ट नहीं कराएंगे। परिवार ने इस दौरान डीएम प्रवीण कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार के सदस्यों ने साफ कह दिया है कि हमें पुलिस पर भरोसा नहीं है।