main slideअंतराष्ट्रीयअपराध

भारतीयों के खिलाफ बढे अमेरिका में हेट क्राइम

अमेरिका।  सांटा (hate crime) क्लारा डिस्ट्रिक्ट एटॉर्नी दफ्तर ने महिलाओं के गले से आभूषण लूटने, उन पर हमला करने व चोट पहुंचाने के आरोप (hate crime) लगाए हैं। ऐसी ही एक घटना में उसने एक महिला को जमीन पर गिरा दिया था और उसका हार लूट लिया। आरोपी ने महिला के साथ जा रहे उसके पति के भी मुंह पर तमाचा मारा था।

इसके बाद वह पास में खड़ी अपनी कार से मौके से भाग निकला था। उसने 50 से 73 साल की उम्र की महिलाओं को निशाना बनाया। साबित होने पर उसे अधिकतम 63 साल की सजा हो सकती है। मामले की अगली सुनवाई 4 नवंबर को होगी।

जिन महिलाओं को निशाना बनाया, उनमें से अधिकांश ने साड़ी पहनी थी, बिंदी लगाई थी या अन्य जातीय पहचान वाले वस्त्र आदि पहने थे। इन वारदातों की शुरुआत जून से हुई थी।पुलिस कार्यालय ने सबसे पहले उसकी अपराधी के तौर पर पहचान की थी। वह कार से लूटपाट कर भागने वाले बदमाशों की सूची में शामिल किया गया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button