साइबर सेल जांच में जुटी हरियाणा पुलिस

करनाल । सरकार (Haryana Police) ने करनाल के असंध में गैंगस्टर दिलेर कोटिया के मकान को अवैध बताते हुए ध्वस्त कर दिया गया था। इस कार्रवाई से गुस्साए बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया (Haryana Police) पर पोस्ट लिख कर हरियाणा सरकार, पुलिस और DTP को धमकी दी है। करनाल प्रशासन द्वारा असंध में गैंगस्टर दिलेर कोटिया के मकान पर दो दिन पहले पीला पंजा चलाया गया था।
बंबीहा गैंग ने सरकार और जिला प्रशासन को धमकी दी है। सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट वायरल हो रही है।साइबर सेल से विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की गई है। एसपी गंगाराम पूनिया ने साइबर सेल को कहा कि यह पोस्ट किसने डाली है । पुलिस गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
वायरल पोस्ट तो देखते हुए पुलिस हर स्थिति पर नजर रखे हुए है। साइबर सेल अधिकारी जांच रिपोर्ट उन्हें सौंपेंगे। किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। पुलिस सभी की सुरक्षा के लिए है। इन पर भी पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी। कार्रवाई के लिए पुलिस से सहायता मांगी गई थी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया था।हर जगह कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का काम होता है।