प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
हरियाणा को मिलने जा रहे 3 और नए हाईवे
चंडीगढ़ । हरियाणा (new highway) में केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगा। अंबाला से दिल्ली के बीच यमुना किनारे नया हाईवे बनने पर चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच की दूरी 2 से ढाई घंटे तय की जा सकेगी। नई दिल्ली से अक्षरधाम शुरू होकर नया हाईवे (new highway) अंबाला तक बनाया जाएगा।
पंचकूला से यमुनानगर तक बनाए गए एक्सप्रेस वे के साथ भी जोड़ा जाएगा। दिल्ली से हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल व जम्मू कश्मीर के बीच आने जाने के लिए नए हाईवे का प्रयोग होगा। जल्द ही नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारी DPR बनाने का काम शुरू करेंगे।