खेलराज्यराष्ट्रीय

36वें नेशनल गेम्स के लिए पूरी तरह से तैयार हरियाणा

चंडीगढ़ । राष्ट्रीय (national games) खेलों में टीमों के मेंटर के रूप में 142 महिला कोच और 122 पुरूष कोच भी गुजरात जाएंगे। 12 बॉक्सरों में 7 लड़के व 5 लड़कियां हैं। भिवानी से पुरुष वर्ग में सचिन, नवीन कुमार और मोहित हिस्सा लेंगे, वहीं महिला वर्ग में जैसमीन मैदान में उतरेंगी। गुजरात में होने वाले 36वें नेशनल गेम्स (national games) के लिए हरियाणा पूरी तरह से तैयार। ओलिंपिक में जाने से पहले हरियाणा में तैयारी करने के लिए 15 लाख रुपए दिए जाते हैं। स्वर्ण पदक जीतने वाले के लिए 6 करोड़, सिल्वर पदक के लिए 4 करोड़ व रजत पदक के लिए 2.50 करोड़ रुपए के इनाम राशि तय की गई है।

27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वड़ोदरा, राजकोट और भावनगर में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा। 12 बॉक्सरों के साथ इसमें हरियाणा की 618 सदस्यीय टीम हिस्सा लेगी। दूसरे राज्यों के मुकाबले यह देश में सबसे अधिक है। अच्छी डाइट और बेहतर खेल के माहौल के कारण ही हर साल खेलों में हरियाणा तरक्की कर रहा है। हरियाणा में पहले खिलाड़ियों की 125 रुपए डाइट थी, लेकिन अब 400 रुपए की डाइट दी जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button