main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

Haryana : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आम बजट पेश, जाने क्या है खास?

गुरुग्राम। Haryana : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आम बजट पेश, जाने क्या है खास? हरियाणा की मनोहर लाल सरकार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आम बजट पेश कर रही है। बजट में महिलाओं और लड़कियों के लिए कई योजनाओं का एलान किया गया है। हरियाणा सरकार ने घोषणा की है कि गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला में कामकाजी महिलाओं के लिए आवास बनाए जाएंगे। यहां तीन महिला आश्रम का निर्माण किया जाएगा। हरियाणा सरकार ने 1.77 लाख करोड़ का बजट पेश किया है। सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए भी प्रावधान किया है।

Shivpal Singh Yadav ने एग्जिट पोल को बताया भ्रामक?

सरकार ने घोषणा की है कि हाटस्पाट में प्रदूषण कम करने के लिए योजना बनाई जाएगी, जिसके लिए विशेष धनराशि जारी की जाएगी। इसके अलावा महेंद्रगढ़, भिवानी, जींद और गुरुग्राम जिलों में नए मेडिकल कालेज और मेवात क्षेत्र में नूंह स्थित शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कालेज में डेंटल कालेज स्थापित करेगी। मनोहर सरकार नए बजट में प्रावधान लाई है कि फरीदाबाद जिले में अटल बिहारी वाजपेई राजकीय मेडिकल कालेज भी पूरी तरह से संचालित होने की उम्मीद है।

गुरुग्राम, फरीदाबाद की महिलाओं को मिला ये तोहफा

Haryana सरकार ने पलवल, चरखी दादरी, पंचकूला और फतेहाबाद में भी मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा की। इन जिलों में भूमि के चयन के लिए परियोजना तैयार की जाएगी। आगामी तीन माह में इस पर काम शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक हरियाणा में मेडिकल कालेज में स्नातक सीटों की संख्या 3,035 हो जाएगी। सभी कालेजों में कम से कम दस स्मार्ट क्लास रूम होंगे।

गुरुग्राम के मानेसर में 500 बेड का नया ईएसआई अस्पताल

गुरुग्राम के मानेसर में 500 बिस्तर वाले नए अस्पताल के निर्माण और कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा गुरुग्राम में मौजूदा स्तर की क्षमता को 163 बिस्तरों से बढ़ाकर 500 बिस्तर किया जाएगा। इसके अलावा हिसार,रोहतक, सोनीपत, अंबाला, करनाल और पंचकूला में 6 नए 100 बिस्तरों वाले अस्पतालों का निर्माण किया जायेगा।

Special on International Women’s Day : पुरुष प्रधान क्षेत्र में सीमा ने बनाया अपना मुक़ाम?

बजट में करनाल, रोहतक झाड़ली, भुना, मुलाना, घरौंडा, फरुखनगर, कोसली साहा, छच्छरोली, पटौदी, गन्नौर, चरखी दादरी और उकलाना मंडी में 14 नए ईएसआई औषधालय के निर्माण को मंजूरी दी गई है। इनका निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। प्रदेश में कौशल को बढ़ावा देने के लिए अटल टिंकरिंग लैब की तर्ज पर 50 स्टेम लैब की स्थापना की जाएगी। आठवीं से 12वीं कक्षा तक विषयवार ओलंपियाड शुरू किया जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button