खेल

ड्रीम डेब्‍यू करने के बाद Harshit Rana ने किया बड़ा खुलासा !

स्‍पोर्ट्स-: भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपने वनडे डेब्‍यू को यादगार बनाया। इंग्‍लैंड के खिलाफ नागपुर में राणा ने 7 ओवर के अपने स्‍पेल में एक मेडन सहित 53 रन खर्च करके 3 विकेट चटकाए। 23 साल के हर्षित राणा के शानदार गेंदबाजी स्‍पेल के दम पर भारत ने इंग्‍लैंड को 248 रन पर ऑलआउट किया। हर्षित राणा ने 3 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वह तीनों प्रारूपों में डेब्‍यू मैच में तीन विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। दाएं हाथ के पेसर ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में नवंबर, 2024 में अपना टेस्‍ट डेब्‍यू किया, जहां पहली पारी में 15.2 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट झटके थे।
टी20 का अनोखा डेब्‍यू
इसके बाद हर्षित राणा ने टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में अनोखे अंदाज में डेब्‍यू किया था। वह इंग्‍लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्‍न पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में शिवम दुबे के कन्‍कशन सब्‍स्‍टीट्यूट के रूप में उतरे थे। तब राणा ने 4 ओवर के अपने कोटे में 33 रन देकर तीन विकेट लिए थे।  हर्षित राणा के लिए वनडे प्रारूप में डेब्‍यू मैच यादगार रहा। नागपुर में राणा ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 7 ओवर में एक मेडन सहित 53 रन देकर तीन विकेट झटके। अपने इस स्‍पेल से हर्षित राणा ने इतिहास रच दिया। वह तीनों प्रारूपों में डेब्‍यू मैच में तीन विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। राणा के सहारे भारत ने इंग्‍लैंड को 248 रन के स्‍कोर पर रोक दिया।
  • हर्षित राणा ने वनडे डेब्‍यू में तीन इंग्लिश बल्‍लेबाजों को शिकार बनाया
  • हर्षित राणा ने 7 ओवर में एक मेडन सहित 53 रन देकर तीन विकेट लिए
  • हर्षित राणा ने बताया कि कप्‍तान रोहित शर्मा की सलाह उनके काम आई
हर्षित राणा की वनडे प्रारूप में शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। फिल सॉल्‍ट ने राणा द्वारा किए पारी के छठे ओवर में 26 रन लुटाए थे। इंग्लिश बल्‍लेबाज ने इस ओवर में तीन छक्‍के और दो चौके जमाए थे। राणा डेब्‍यू वनडे में एक ओवर में सबसे ज्‍यादा रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज बने। फिर हर्षित राणा ने तगड़ा पलटवार किया और एक ही ओवर में दो बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्‍होंने पहले बेन डकेट को डेब्‍यूटेंट यशस्‍वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया।
                                    फिर हैरी ब्रूक को खाता भी नहीं खोलने दिया व विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों झिलवाया। राणा ने लियाम लिविंगस्‍टन को अपना तीसरा शिकार बनाया। इंग्‍लैंड की पारी के बाद हर्षित राणा ने प्रसारणकर्ता से बातचीत में कहा कि उन्‍हें कड़ी मेहनत का ईनाम मिला। दिल्‍ली के तेज गेंदबाज ने बताया कि शुरुआत में उनकी कुटाई हुई, लेकिन वह अपनी लय से भटके नहीं। उन्‍होंने साथ ही कहा कि रोहित शर्मा की एक सलाह से वो मैच में वापसी करने में सफल रहे।
यशस्‍वी ने भी किया डेब्‍यू
बता दें कि भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले वनडे में दो खिलाड़‍ियों को डेब्‍यू का मौका दिया। हर्षित राणा के अलावा यशस्‍वी जायसवाल ने भी वनडे डेब्‍यू किया। राणा ने शानदार गेंदबाजी करके अपने डेब्‍यू को सार्थक ठहराया। अब देखना दिलचस्‍प होगा कि यशस्‍वी बल्‍ले से डेब्‍यू में धमाल मचा पाते हैं या नहीं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button