राज्य

वेलेंटाइन डे पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) लेंगे नताशा संग फेरे

उदयपुर. राजस्थान में एक और हाई प्रोफाइल शादी होने जा रही है. यह शादी कर रहे हैं इंडियन क्रिकेट टीम के धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या . शादी समारोह के लिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)  ने देश दुनिया में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए फेमस उदयपुर को चुना है. हार्दिक पंड्या ने पहले 2020 में नताशा से कोर्ट मैरिज की थी. लेकिन उस समय कोरोना काल होने के कारण शादी में केवल घर के सदस्य ही शामिल हुए थे. अब हार्दिक पंड्या अपनी शादी के तीन साल बाद ‘वाइट वेडिंग’ करने जा रहे हैं.

हार्दिक पंड्या अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक, उनके भाई और क्रिकेटर कुणाल पंड्या तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सोमवार को सुबह मुंबई एयरपोर्ट से रवाना होकर उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक हार्दिक पंड्या उदयपुर में 14 फरवरी को यानी वेलंटाइन डे के दिन फिर से शादी कर रहे हैं. उनके एक बेटा अगस्तया भी है. शादी की तैयारियों को फिलहाल सीक्रेट रखा गया है. जानकारी के अनुसार सोमवार को मेहंदी सेरेमनी होगी. उसके बाद हार्दिक पंड्या और नताशा 14 फरवरी को फेरे लेंगे. हालांकि इस हाई प्रोफाइल शादी में कौन-कौन सी हस्तियां शामिल होंगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है.

विवाह के सभी कार्यक्रमों को बेहद गोपनीय रखा गया है
इस शादी में हॉलीवुड स्टार, क्रिकेटर, उद्योपगपति और बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियां शिरकत कर सकती हैं. विवाह के आयोजन तीन दिन होंगे. हार्दिक पंड्या की शादी उदयपुर के रामपुरा चौराहे से आगे एक पांच सितारा होटल में होने की सूचना है. विवाह के सभी कार्यक्रमों को बेहद निजी रखा गया है. सभी तैयारियां भी गोपनीय तरीके से पूरी की गई हैं. हार्दिक पंड्या अपनी पत्नी नताशा स्टैनकोविक से पूरे रीति रिवाज के साथ में इसलिए फिर से शादी करने जा रहे हैं क्योंकि कोरोना काल में कोर्ट मैरिज के दौरान पारिवारिक रीति रिवाज पूरे नहीं हो सके थे.
कियारा आडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी राजस्थान आकर की थी शादी
माना जा रहा है कि इसीलिए हार्दिक पंड्या एक बार फिर अपनी पत्नी के साथ वैवाहिक रस्में दुनिया की खूबसूरत और बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में मशहूर उदयपुर में पूरी करेंगे. उल्लेखनीय है कि हाल ही में बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी कियारा आडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए थे. उसके बाद केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी की शादी राजस्थान के नागौर जिले में स्थित फेमस खींवसर फोर्ट में की थी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button