हार्ड कपाऊ ठंड से बेहाल हो उठा दोआबा,सर्द हवाओं से कपकपाए लोग, कोहरे ने छीनी रफ्तार

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर : जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में सर्दियों का सितम जारी है l कई दिनों से कपकपा देने वाली शर्द हवाओं के बीच पढ़ रही सर्दी के प्रकोप पूरे शबाब पर है l सोमवार को सुबह से ही घना कोहरा हुआ बादल छाए रहने के साथ ही शीत लहर ने इंसान व पशु पक्षियों को झकझोर कर रख दिया l सर्दी के सितम के आगे सभी बेहाल नजर आए l जिससे घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया l दिन भर सूर्य देवता के दर्शन न होने से ठंड से लोग कपकपाते रहे l जरूरत पर घरों से निकलने वाले लोग स्वेटर, जैकेट पहनने के बाद भी सीत लहर की मार से बेहाल दिखाई दिए l
सेना दिवस पर सेंटर के बच्चों ने निकाली रैली
स्कूलों में छुट्टी होने से बच्चों के लिए तो राहत रही जबकि रोजमर्रा के काम करने वालों के अलावा सड़कों से आम दिनों में दिखाई देने वाली भीड़ नदारत रही l सड़कों पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों की संख्या भी रोज की अपेक्षा कम ही रही l बर्फीली हवाओं सर्दी से बचने के लिए रूम हिटर ब्लोअर के अलावा घरों के अंदर भी ठंड से बचने के लिए आज को सहारा बने रहे l लोगों की आने तो नगर पालिका परिषद द्वारा जलवे जा रहे अलाव छलावा साबित हो रहे हैं l रैगीरों व सड़कों पर जीवन गुजारने वालों का आसपास जलने वाली आग सहारा बनी रही l कोहरे व धुंध ने हाईवे की रफ्तार को छीन लिया l घने कोहरे के कारण वहां हाईवे पर लगभग रखते हुए दिखाई दिए l जबकि कोहरे के कारण ट्रेनें भी निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं l लोगों को आने-जाने के लिए कई कई घंटे तक अपनी ट्रेनों की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है l ठंड से निराश्रित लोग परेशान हैं l सर पर छत न होने की वजह से रात बिताने के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है l