उन्नाव में डिजिटल मैपिंग से हर घर तिरंगा अभियान
उन्नाव । देश (tricolor campaign) 75वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाने जा रहा है। जिसके लिए उन्नाव में भी बड़े पैमाने तैयारियां की जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हर घर तिरंगा (tricolor campaign) कार्यक्रम जनपद में मनाने की तैयारी प्रशासन ने की है। जिसमें सात लाख तिरंगा फहराए जाने के लिए वितरित किया जाएगा।जिसे क्यूआर कोड से लिंक कर उसे जिला स्तर पर लांच करने की योजना बनाई है।
जिस पर स्कैनिंग करते ही यह स्टिकर डाउनलोड हो सकेगा। ऐसा भव्य आयोजन अन्य कही गैर जनपद में नही हो रहा है।इस डैश बोर्ड के माध्यम से कितने ब्लॉक में किस गांव में तिरंगा वितरित हुआ इसकी रियल टाइम जानकारी जिला प्रशासन को मिलती रहेगी। इसके साथ ही डैशबोर्ड में जनपदवासी अपनी सेल्फी और वीडियो भी पोस्ट कर सकेंगे।
सीडीओ उन्नाव ने आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष में जनपद उन्नाव में हो रहे विभिन्न जन कल्याणकारी कदमों को समेकित रूप से ‘उर्जित उन्नाव, गर्वित भारत’ नारे में समेटा है। जनपद उन्नाव के लिए एक विशेष स्लोगन को लेकर अधिकारियों व आम जनता में भी खुशी है।यह सेल्फी पॉइंट पर अखंड भारत के निर्माता सरदार पटेल के योगदान को सचित्र वर्णन करने वाली होगी।
इसके माध्यम से आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रवाद व राष्ट्रीय एकता की प्रेरणा मिलती रहेगी। इस तरह का सेल्फी पॉइंट उन्नाव में बन रहा है। इसे लेकर प्रबुद्ध जनों व जनप्रतिनिधियों में उत्साह है। तिरंगा वितरण की पूरी प्रक्रिया निर्बाध और सुचारु रूप से चले। इसके लिए सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने एक डिजिटल डैश बोर्ड एनआईसी उन्नाव के माध्यम से डिजाइन कराया है। लखनऊ बाईपास पर हाईवे पर भव्य सेल्फी पॉइंट बनवाया जा रहा है।