उत्तर प्रदेश

हापुड़ डायल-112 पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) सेवा शुरू

हापुड़ । हापुड़ (police response vehicle) में अपराधियों पर शिकंजा कसने व पीड़ितों की मदद के लिए डायल-112 पुलिस रिस्पांस व्हीकल (police response vehicle) (पीआरवी) सेवा शुरू की गई है। आत्महत्या की सूचना पर पहुंचकर जान बचाने का कार्य किया है। इसके बाद पुलिस की जमकर प्रशंसा हुई है। इन शिकायतों के बाद पुलिस पीड़ित के पास मात्र औसतन 7.47 मिनट में मौके पर पहुंची। प्रतिदिन औसतन 100 शिकायत 112 पर प्राप्त होती हैं।

इन शिकायत के मिलने पर पीड़ित की मदद करना ही पुलिस की प्राथमिकता है। जिसके चलते हापुड़ पुलिस जोन में तीसरे नंबर पर रही। जबकि प्रदेश में 9 वें नंबर पर रही है। वहीं जून माह में भी आत्महत्या करने वाले दो लोगों की जिदंगी बचाई। पीड़ितों को इस सेवा का न सिर्फ बेहतर लाभ मिला रहा है। 30 जुलाई को हाफिजपुर इलाके में भैंस चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाश कर भैंस बरामद की थी।

पुलिस ने अलग अलग दो यूपी 112 की रेस्पांस टाइम में हापुड़ जिला जोन में तीसरे स्थान पर रहा। जबकि प्रदेश में 9वां नंबर मिला। एसपी ने पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।ऐसे में हापुड़ पुलिस लगातार पीड़ितों के बीच पहुंचकर उनकी मदद करने का कार्य कर रही है।

112 जहां लोगों की जान बचा रही है। वहीं पुलिस के हत्थे वाहन चोर भी चढ़ रहे हैं। यूपी 112 पर हापुड़ जिले में पिछले एक माह में 3463 शिकायत मिली। आपात स्थिति में परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

इससे निपटने के लिए यूपी सरकार ने एक प्रदेश एक आपातकालीन नंबर 112 लांच किया है। प्रदेश में कहीं से भी इसका उपयोग 24 घंटे कर सकते हैं। आपातकालीन नंबर 112 के जरिए फायर ब्रिगेड, मेडिकल और पुलिस की सहायता ऑन द स्पॉट मिलती है। इससे मुसीबत में लोगों को फायदा पहुंचता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button