HAPPY BIRTHDAY Jacqueline

11 अगस्त को बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन (Jacqueline) फर्नांडिस का जन्मदिन होता है और इस बार एक्ट्रेस अपना 37 वां जन्मदिन मना रही हैं. आपको बता दें कि जैकलीन का जन्म बहरीन में हुआ था और साल 2006 में जैकलीन मिस श्रीलंका यूनिवर्स बनी थीं. वहीं जैकलीन ने बॉलीवुड में कदम तो साल 2009 में रखा था. जैकलीन के पिता श्रीलंका में म्यूजीशियन हैं जो मूलत: वहीं के रहने वाले हैं जबकि मां मलेशियाई मूल की हैं. जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खासी चर्चा में रहती हैं. ऐसे में पड़ोसी देश श्रीलंका में जन्मीं जैकलीन का बॉलीवुड में सफर काफी लंबा रहा है. आइए जन्मदिन के मौके पर जानते हैं, जैकलीन फर्नांडिस का बॉलीवुड में करियर और जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें.
यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से पूरी की पढ़ाई
जैकलीन का रुझान शुरू से ही एक्टिंग और फिल्मों की ओर था, उन्होंने 14 साल की उम्र में एक कार्यक्रम को होस्ट किया था.जैकलीन ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से मॉस कम्यूनिकेशन में की और वहीं पढ़ाई खत्म करने के बाद वो श्रीलंका में बतौर टीवी रिपोर्टर काम करने लगीं हालाँकि किस्मत को उनका एक्ट्रेस बनना मंजूर था और उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी और उन्होंने अपने इस शौक को पूरा करने के लिए जॉन स्कूल ऑफ अभिनय के गुर सीखे थे.

बसों में यात्रा फ्री होने के बाद महिला यात्रियों की भीड़
मिस यूनिवर्स श्रीलंका रह चुकी हैं जैकलीन
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की खूबसूरती के तो लोग कायल हैं.एक्ट्रेस जब अपना कोर्स को पूरा करके वापस अपने देश श्रीलंका लौटीं तो उन्होंने यहां पर रिपोर्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंग में भी हाथ आजमाना शुरू कर दिया. इसी सिलसिले में एक्ट्रेस ने कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया. इस तरह से साल 2006 में जैकलीन ने मिस यूनिवर्स श्रीलंका की प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट किया और जीत हासिल की.
जैकलीन का पहला ब्वॉयफ्रेंड एक प्रिंस था
कम ही लोग जानते हैं कि जैकलीन का पहला ब्वॉयफ्रेंड एक प्रिंस था. करियर के शुरुआती दिनों में अरब देश बहरीन के प्रिंस हसन बिन राशिद अली खलीफा को डेट करती थीं. बहरीन की रॉयल फैमिली के बिलॉन्ग वाले खलीफा और जैकलीन की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी लेकिन जब जैकलीन को फिल्म ह्यहाउसफुलह्ण मिली तो उनका रिश्ता टूट गया.
निर्देशक साजिद खान के साथ हुआ प्यार
कहा जाता है कि इसके बाद फिल्म हाउसफुल की शूटिंग के दौरान जैकलीन की नजदीकियां निर्देशक साजिद खान के साथ बढ़ीं और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. हालांकि ये रिश्ता भी लंबा नहीं चल सका और मई 2013 के आसपास दोनों अलग हो गए. दोनों का जब ब्रेकअप हुआ तब इसके पीछे की कई वजह सामने आई थी। कभी कहा जा रहा था कि साजिद के पोजेसिव बिहेवियर की वजह से जैकलीन उनसे अलग हुईं. तो वहीं साजिद ने एक इंटरव्यू के दौरान जैकलीन पर अपनी फिल्म के फ्लॉप होने पर इनडायरेक्टली आरोप लगाया था.
ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ा नाम
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ कथित संबंधों की बात सामने आने पर जैकलीन खबरों में बनी रहीं. फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ठग सुकेश के साथ बोल्ड तस्वीरें वायरल होने पर अभिनेत्री को ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं