main slideउत्तर प्रदेश

दूसरों की मदद से मिलती है खुशी: डॉ. अल्पना बरतारिया

उरई/जालौन। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई की ओर से शुक्रवार को जिला पुरुष चिकित्सालय के सभागार में कोरोना योद्धाओं को प्रशस्तिपत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. अल्पना बरतारिया ने कहा कि जब हम दूसरों की मदद करते हैं तो उसकी खुशियां लंबे समय तक रहती हैं। उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए समय-समय पर दूसरों की मदद करते रहना चाहिए। एनसीडी के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ. बीएम खैर ने बताया कि इस वर्ष की मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम दयालुता रखी गई है। इसका आशय है कि कोरोना के दौरान दया भाव से जिसने भी काम किया, वह सम्मानीय और सराहनीय है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सत्यप्रकाश ने कहा कि रिकवरी रेट बढ़ रहा है। हम कोरोना संक्रमण को मात देने के रास्ते पर बढ़ रहे हैं।

मनोरोग चिकित्सक डॉ. तारा शहजानंद ने कहा कि कोरोना काल में कई लोगों ने दयालुता दिखाते हुए पीडि़तों की मदद की। क्लीनिकल साइकोलाजिस्ट अर्चना विश्वास ने मानसिक मनोबल बढ़ाने की बात कही। संचालन डीपीएम डॉ. प्रेमप्रताप ने किया। इस दौरान दिनेश सिंह, आकांक्षा देवी, सूर्यवीर शाक्या, महेश कुमार, मिथलेश देवी आदि रहीं।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अजय कुमार सक्सेना, एसीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश, कोविड-19 के प्रभारी डॉ. संजीव प्रभाकर, महामारी विशेषज्ञ महेंद्र कुमार, डाटा मैनेजर अनुराग सिंह, कंप्यूटर आपरेटर हरिओम, धर्मेंद्र कुमार, सचिन गुप्ता, विनीष कुमार, एलटी रामेंद्र गुर्जर, मनोज राजा, विनय गुप्ता, अशोक कुमार, आकाश कुमार, पुष्पेंद्र गुर्जर, सीताराम शर्मा, अशोक कुमार वर्मा, गायत्री सचान, शाहीन, शिवमंगल सिंह, लाखन सिंह, डॉ. आरके शाक्या को सम्मानित किया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button