ईद पर Hanuman Chalisa का पाठ नहीं करने की अपील की – Raj Thakrey
मुंबई – महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख Raj Thakrey ने सोमवार को अपने ट्वीट में पार्टी कार्यकर्ताओं से तीन मई को घोषित Hanuman Chalisa का पाठ नहीं करने की अपील की है, ताकि ईद के त्योहार के दौरान कोई सामाजिक तनाव न पैदा हो। गौरतलब है कि रविवार को औरंगाबाद में राज ठाकरे ने कहा था कि चार मई से उन्हें मस्जिदों से लाउडस्पीकर की आवाज नहीं सुनाई देनी चाहिए। नहीं तो मस्जिदों के सामने दोगुनी आवाज में Hanuman Chalisa पढ़ी जाएगी। उन्होंने औरंगाबाद में एक रैली में सवाल किया कि यदि उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे जा सकते हैं, तो महाराष्ट्र में क्यों नहीं।
Gale Storm : बोले: प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर और कानून व्यवस्था लचर, जाने पूरी खबर
औरंगाबाद के क्रांति चौक पर रविवार को पार्टी की रैली में Raj Thakrey ने कहा कि महाराष्ट्र में दंगा करने या शांति भंग करने का मेरा कोई इरादा नहीं है। मैंने पहले भी कहा था और फिर कह रहा हूं कि लाउडस्पीकर सामाजिक मुद्दा है, न कि धार्मिक। यदि मस्जिदों पर लाउडस्पीकर बजेगा, तो हनुमान चालीसा जरूर होगी। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने ईद पर Hanuman Chalisa का पाठ नहीं करने की अपील की। Loudspeaker Row मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने सोमवार को अपने ट्वीट में पार्टी कार्यकर्ताओं से तीन मई को घोषित Hanuman Chalisa का पाठ नहीं करने की अपील की है ताकि ईद के त्योहार के दौरान कोई सामाजिक तनाव न पैदा हो।