चोर समझकर लटकाया पेड़ से उल्टा
लखीमपुर खीरी । लखीमपुर खीरी (upside down) के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में ढाबे पर खाना खाने पहुंचे युवक के चोर होने की अफवाह उड़ गई। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
वहीं पूछताछ में पता चला है कि युवक मध्यप्रदेश का रहने वाला है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा। फिर उसे रस्सी से बांध कर उल्टा (upside down) टांग दिया और पिटाई कर दी।
जानकारी होते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।जिसके शक में ही युवक की पिटाई भी कर दी। फिलहाल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर बीती रात तीन लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं आगे की कार्रवाई करते हुए मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। दरअसल इन दिनों खीरी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। मोहम्मदी इंस्पेक्टर अंबर सिंह ने बताया कि कल दिन सोमवार शाम को एक युवक ढाबे पर खाना खाने के लिए गया था। जिसको कुछ लोगो ने चोर समझकर पिटाई की है।
इसी क्रम में सोमवार की शाम एक युवक की चोर होने के शक में पिटाई हो गई। युवक ढाबे पर खाना खाने के लिए आया हुआ था। तभी आसपास के लोगों ने उसे चोर समझ लिया और पकड़ लिया।