बच्चों के विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे आधा दर्जन घायल !
बिछवा – थाना क्षेत्र के गांव धौकलपुर में बुधवार की साय बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिनमें महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं मामले की रिपोर्ट दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध कराई है। गांव धौकलपुर निवासी अंजू पत्नी संतोष कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसे व उस की सास श्यामा देवी व दो पुत्रों को गांव निवासी पुष्पा देवी पत्नी रामबरन संजीव पुत्र रामबरन प्रीति पूनम पुत्री रामबरन ने लाठी डंडों से बेरहमी से मारपीट की है जिसमें वह बेहोश हो गई साथ ही सिर में गंभीर चोट आई है।
वहीं दूसरे पक्ष से संजू पुत्र रामबरन में रिपोर्ट दर्ज कराती हो बताया कि उसकी मा पुष्पा देवी बहन पूनम प्रीति को गांव निवासी बलराम संतोष पुत्र गढ़ सत्यपाल सिंह ने मारा पीटा है मामले की तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्षों से एनसीआर दर्ज कर घायलों का मेडिकल कराया है।