main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

halachal : पंजाब सीएम की चेतावनी: 31 मई तक हटा लें कब्जे…..

चंडीगढ़। halachal : पंजाब सीएम की चेतावनी: 31 मई तक हटा लें कब्जे….. उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अतिक्रमण और अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब पंजाब में भी इसको लेकर हलचल है। पंजाब में भी अतिक्रमण और अवैध कब्जों पर बुलडोजर चल सकते हैं। राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सरकारी और पंचायती जमीन पर कब्जा करने वालोंको चेतावनी दी है और 31 मई तक इसे स्वयं हटा देने का आग्रह किया है।

halachal : उन्होंने इसके बाद कार्रवाई की चेतावनी भी दी है

उन्होंने इसके बाद कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। बता दें कि पंजाब में सरकारी और पंचायती जमीन पर काफी संख्घ्या में अतिक्रमण और अवैध कब्जे हैं। शहरों के साथ – साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने सरकारी व पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे कर रखे हैं।

Kashi Vishwanath Temple : एबीवीपी छात्रों पर जान से मारने का लगाया आरोप, जाने पूरा मामला

इनमें काफी संख्या में प्रभावशाली लोग और नेता भी शामिल हैं। पिछली सरकारों के समय भी अवैध कब्जा करने वालों और अतिक्रमण कारियों को नोटिस आदि दिए गए, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ।

halachal : पंजाब सीएम की अतिक्रमण और अवैध कब्जा करने वालों को चेतावनी

बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस संबंध में जारी ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में में कहा, मैं उन लोगों से आग्रह करता हूं जिन्होंने सरकारी या पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है, चाहे वे राजनेता हों या अधिकारी या कोई प्रभावशाली लोग, अपना अवैध कब्जा छोड़ दें और 31 मई तक जमीनों को सरकार को सौंप दें।

FCRA : गृह मंत्रालय के निर्देश पर सीबीआई ने तेज की कार्रवाई?….

अन्यथा पुराने आरोप और नए पत्रक मिल सकते हैं। भगवंत मान की चेतावनी के बाद अवैध कब्जाधारियों और अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया है। ऐसे लोग अपने कब्जे और अतिक्रमण को हटाने के उपाय करने में जुट गए हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button