अयोध्या

अयोध्या वालो को ले जाते तो सोने की लंका में सोने के चक्कर में रावण से भी समझौता कर लेते – महंत राजू दास

अयोध्या  – अयोध्या में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने ट्विटर (X) पर ट्वीट कर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अच्छा हुआ रामायण में रामजी रावण से युद्ध करने के लिए बंदरो और भालुओ को ही ले गए थे ! अगर अयोध्या वालो को ले जाते तो सोने की लंका में सोने के चक्कर में रावण से भी समझौता कर लेते।

https://www.facebook.com/61556421666334/videos/440830225555874

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button