अपराध
होटल पर काम करने के लिए तय किए थे 10 हजार,थमा दिए डेढ़ हजार !
किशनी – हरिओम पुत्र दर्शन लाल सक्सेना निवासी शहरोई थाना सौरिख जनपद कन्नौज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि थाना क्षेत्र के गांव नगला अखे ,जटपुरा निवासी धनीराम ने उनको जटपुरा चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने चल रहे होटल ढाबे पर दस हजार रुपये प्रतिमाह दिलाने तय कर उनकी नौकरी लगवाई थी।
उन्होंने आरोप लगाया होटल/ ढाबा मालिक ने उनको सिर्फ पन्द्रह सौ देकर भगा दिया और बाकी के साढ़े हजार रुपये नहीं दिए।उसने जब कहासुनी की तो ढाबा मालिक ने उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की। उन्होंने पुलिस से पैसे दिलाने की मांग की है।