गुरु राइडर्स व वल्चर्स स्टार्स ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश !
घिरोर- बाबा इंटरनेशनल स्कूल कोसोन के खेल मैदान में बाबा इंटरनेशनल प्रीमियर लीग का आयोजन विद्यालय के मैदान में चल रहा है।गुरु राइडर्स व वल्चर्स स्टार्स ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।फाइनल शनिवार को खेला जाएगा।फाइनल के दौरान ब्लाक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में व विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार कमल कुमार सिंह मौजूद रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे।
लीग के पांचवे मैच में मास्टर ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।गुरु राइडर्स के बल्लेबाजों ने निर्धारित 12 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए।गुरु राइडर्स की तरफ से गुरुदयाल ने 29 गेंदों में 12 छक्के व 3 चौकों की मदद से धुआंधार 94 रनों की पारी खेली।जबकि मोहित भज्जी 37 गेंदों में 7 छक्कों व 5 चौकों की मदद से नाबाद 75 रन बनाए।मास्टर ब्लास्टर का कोई भी गेंदबाज गुरु राइडर्स के बल्लेबाजों पर अंकुश नही लगा सका।मास्टर ब्लास्टर 9.5 ओवरों में केवल 84 रन बनाकर आउट हो गई।केवल तनिष्क 28 रन व अंकित यदुवंशी 21 रन ने कुछ संघर्ष किया।गुरु राइडर्स की तरफ ने अमन ने 4 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच चुने गए।
अगले मैच में वल्चर्स स्टार्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और रॉयल वॉरियर्स निर्धारित 12 ओवरों में गोविंद व उदित के 22-22 रनों की मदद से केवल 78 रन ही बना सकी।वल्चर्स स्टार्स की तरफ से विक्की ने 3,अरविंद व कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए।वल्चर्स स्टार्स के रोमित ने 37 रन बनाए व पुष्पेन्द्र 16 व ओमदेव चौहान ने नाबाद रहते हुए 7.3 ओवरों में विजय के लिए जरूरी 79 रन बनाकर आसानी से विजय हासिल की।विक्की को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अंपायर की भूमिका उत्तम व अनुराग यादव ने निभाई।जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी अमित राजपूत व कॉमेंट्री की जिम्मेदारी सोनू ने निभाई।