गुरु राइडर्स के गुरुदयाल ने 30 गेंदों में जड़ा सैकड़ा, वल्चर्स स्टार्स को 89 रनों से हराया
घिरोर।बाबा इंटरनेशनल स्कूल कोसोन के खेल मैदान में बाबा इंटरनेशनल प्रीमियर लीग का आयोजन विद्यालय के मैदान में खेला जा रहा है।लीग के दूसरे मैच में गुरु राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 180 रन बनाए।गुरु राइडर्स की तरफ से गुरुदयाल ने 30 गेंदों में तबातोड़ सैकड़ा पूरा किया।गुरुदयाल ने 15 छक्कों व 4 चौकों की मदद से 38 गेंदों में 118 रन बनाए।गुरु राइडर्स की तरफ से मोहित ने 19 व अमन ने 10 रन बनाए।वल्चर्स स्टार्स का कोई भी गेंदबाज गुरुदयाल पर अंकुश नही लगा सका।गुरु राइडर्स ने निर्धारित 12 में 180 बनाएं।जिसके जबाब में वल्चर्स स्टार्स 11 ओवरों में 91 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।केवल कृष्णा 20 रन बना सके।गुरु राइडर्स की तरफ से रितिक ने 4 व सूर्या ठाकुर ने 2 विकेट लिए।गुरुदयाल की शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।एमडी राम औतार यादव व डायरेक्टर आरपी सिंह चौहान ने गुरु दयाल को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया।
चौकी प्रभारी पर महिला ने लगाया 20 हजार रूपये मांगने का आरोप,पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
पहले मैच में मास्टर ब्लास्टर ने निर्धारित 12 ओवरों में अंकित यदुवंश के 35 व डीके सोढ़ी 30 रनों की मदद से 115 रन बनाए जबाब में रॉयल वॉरियर्स 82 रन ही बना सकी।रॉयल वॉरियर्स की तरफ से धीरज ने 48 रनों की धैर्य पूर्ण पारी खेली अन्य कोई बल्लेबाज उनका साथ नही दे सका।सोनवीर ने मास्टर ब्लास्टर की तरफ से 4 विकेट लिए व मैन ऑफ द मैच चुने गए।अंपायर की भूमिका उत्तम व अनुराग यादव ने निभाई।जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी अमित राजपूत व कॉमेंट्री की जिम्मेदारी सोनू ने निभाई।प्रधानाचार्य विपिन कुमार,पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्ता,अरुण प्रताप सिंह चौहान,सुरेंद्र गुप्ता ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।