punjab
गुरप्रीत सिंह कांगड़ को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कनाडा जाने पर रोक

Punjab:पूर्व मंत्री एवं सीनियर भाजपा नेता गुरप्रीत सिंह कांगड़ को रविवार रात दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कनाडा जाने पर एजेंसियों ने रोक दिया क्योंकि उनके खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) करवाया हुआ था। ऐसे में उन्हें विदेश जाने की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया क्योंकि उनके खिलाफ अभी तक केस दर्ज नहीं हुआ है। विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से गुरप्रीत सिंह कांगड़ के खिलाफ जनवरी के पहले हफ्ते में आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच शुरू की गई थी। इसके बाद विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था लेकिन वह पूछताछ में शामिल नहीं हो रहे थे।